परीक्षा टिप्स🏅🏆 All the best for your exams

बोर्ड परीक्षा टिप्स
 बोर्ड परीक्षाएं किसी भी छात्र जीवन में बहुत महत्वपूर्ण और भावी भविष्य की नींव होती हैं ऐसे में छात्र मस्तिष्क तमाम उहापोह और आत्मश्वास की कमी से जूझता रहता है
आपकी तमाम जिज्ञासाओं सभी प्रश्नों का हल इस सेशन में मिलने वाला है..

परीक्षा के ठीक पहले नाइट को एक हेल्थी स्लीप बहुत जरूरी है ताकि अगले दिन आप खुद को तरोताजा महसूस करें और परीक्षा हाल में  अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

परीक्षा सेंटर पर समय से पहले पहुंचे,अपने रोल नंबर के मुताबिक नोटिस बोर्ड से अपना रूम नंबर और भी अन्य जानकारियां प्राप्त करें।


पानी की बोतल साथ में ले जाएं और यदि अनुमति हो तो एक एनालॉग वॉच भी ले जाए।

 कॉपी पर इंफॉर्मेशन भरते समय अपने एडमिट कार्ड पर लिखी जानकारी के अनुसार भरें, ओएमआर वाले सेक्शन में नाम बड़े अक्षरों में लिखना होता है यानी ब्लॉक लेटर, साथ ही गोले भी भरने होते हैं।
अब अगले पेज पर आते हैं कॉपी में दोनों और मार्जिन (सीधी रेखा) खींचे ताकि आप जो भी लिखे वह आकर्षक लगे।

पेपर मिलने पर पहले उसे ध्यान से पढ़ें डिसाइड करें कौन सा प्रश्न पहले करना है कोशिश करें क्रमवार प्रश्नपत्र को सॉल्व करें।
 उत्तर लिखने से पहले सेक्शन सबसेक्शन आंसर नंबर इत्यादि अवश्य लिखें, शब्द सीमा का भी ध्यान रखें ज्यादा लिखने पर अधिक मार्क्स नहीं मिलने वाले हैं। नकल करने से भी बचे।
स्पष्ट लिखें, बुलेट प्वाइंट्स, डायग्राम्स, फ्लो चार्ट भी बनाएं यदि आवश्यक हो।
उत्तर पूरा होने के बाद विभाजक रेखा जरूर दें ताकि दो उत्तरों के बीच में पर्याप्त अंतर समझ में आ रहा हो।
यदि कोई उत्तर कॉपी के आधे पेज से थोड़ा-थोड़ा अधिक का स्पेस ले रहा है तो अगला आंसर नए पेज से ही शुरू करें और पहले वाले पेज पर पीटीओ लिख दें।
गलत हुए शब्द को एक सिंगल लाइन से कट करें
रफ वर्क के लिए कॉपी का अंतिम पेज ज्यादा उपयुक्त रहता है और रफ करने के बाद उस पेज पर तिरछी रेखा से काट दें।
आखरी के कुछ मिनट में अपनी कॉपी एक बार पुनः चेक करें।
विश यू आल द बेस्ट माय स्पार्टन

अभिषेक त्रिपाठी ' अयोध्या '

टिप्पणियाँ